Continuation of the growing cases of Corona virus in India continues. Health Ministry's Joint Secretary Luv Agarwal said that quarantine people are being monitored. Kovid Care Center and Help Center will also be established for the corona patient. The system is divided into 3 parts to deal with the corona.
भारत में कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि क्वारनटीन लोगों की निगरानी की जा रही है. कोरोना मरीज के लिए कोविड केयर सेंटर और हेल्प सेंटर भी बनेंगे. कोरोना से निपटने के लिए सिस्टम को 3 भागों में बांटा गया है.
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi